


कोऑपरेटिव बैंक शाखा धौलाकुआं ने बाइला में मिनी ब्रांच का किया शुभारंभ,
VR Media Himachal
नाहन। को-ओप्रेटिव बैंक शाखा धौलाकुआं द्वारा शनिवार को धारटीधार क्षेत्र के बयला कांसर क्षेत्र में सहकारी सभा की मिनी ब्रांच का शुभारंभ बैंक मैनेजर धौलाकुआं के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह है क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे जहां लोग बाइला में ही अपने पैसे निकाल ओर जमा कर सकेंगे। वहीं कोऑपरेटिव बैंक द्वारा माइक्रो atm भी सहकारी सभा को दिया गया। जिससे लोगों को पैसे निकालने में आसानी रहेगी।
उन्होंने धारटीधार क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि बताई है। इस अवसर पर बैंक मैनेजर रोशन लाल, आयुष, सहकारी सभा के प्रधान राजिंदर दत्त, उप प्रधान हरविंदर, मुल्तान सिंह, कृष्णा देवी,
अनीता देवी, लता देवी, मनीषा समेत दर्जनों महिलाए और सदस्य उपस्थित रहे।