उपायुक्त किन्नौर ने रकच्छम का किया दौरा

उपायुक्त किन्नौर ने रकच्छम का किया दौरा
VR Media Himachal
रिकांग पियो। उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने आज सांगला घाटी के पर्यटन स्थल रकच्छम का दौरा किया तथा वहां साहसिक खेल बोल्डरिंग के आस्ट्रिया के पर्वतारोही बरनेड जगेरी से इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा इस खेल से स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण एवं बारीकियों से अवगत करवाना ताकि रकच्छम विश्व पर्यटन पर्वतारोही की पसंद बन सकें।
उन्होंने बताया कि बोल्डरिंग के लिए साहस, अनुशासन एवं फोकस चाहिए और इस के माध्यम से स्थानीय युवा नशाखोरी से दूर रहेंगे तथा अनुशासन से सशक्त नागरिक बनकर प्रदेश का नाम रोशन करेगें।
उपायुक्त ने ऑस्ट्रिया के पर्वतारोही बरनेड जगेरी से अनुरोध किया कि वे स्थानीय युवाओं को इस साहसिक खेल के बारे में जागरूक करे ताकि पर्यटन स्थल रकच्छम पर्वतारोही की पसंद बन सकें।

Related posts

Leave a Comment