लदरौर स्कूल में आरंभ हुआ सात दिवसीय एनएसएस शिविर

Mata Ranuka
Navrtan jewellwrs
Republic day

लदरौर स्कूल में आरंभ हुआ सात दिवसीय एनएसएस शिविर
VR Media Himachal
हमीरपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्या रीता कुमारी ने किया। इस शिविर में स्कूल के 52 स्वंयसेवी भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि आज के दौर में नशे की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। विशेषकर, युवा पीढ़ी बड़ी तेजी से इसके जाल मंे फंस रही है। रीता कुमारी ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, एनएसएस और स्कूल की अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों के जलपान के लिए अपनी ओर से ग्यारह हजार रुपये भी दिए।
इससे पहले, एनएसएस इकाई की महिला प्रभारी ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा स्टाफ के सभी सदस्यों का स्वागत किया। एनएसएस प्रभारी अच्युतम वर्मा ने सात दिवसीय विशेष शिविर की रूपरेखा मुख्य अतिथि के सामने प्रस्तुत की। उन्होंने मुख्य अतिथि और अन्य सभी अतिथियों का धन्यवाद भी किया। इस मौके पर स्कूल एनएसएस अधिकारी लता कुमारी, एसएमसी के अध्यक्ष बाबू खान और सभी शिक्षक भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment