


पांवटा साहिब में 12.5 ग्राम Heroine/smack के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार,
VR Media Himachal
पांवटा साहिब। जिला सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने स्टोन क्रेशर, कुन्जा मतरालियों के समीप आरोपी मंसूर अली पुत्र वाजिद अली निवासी कुंजा ग्रांट डा० ढालीपुर तहसील विकासनगर, उत्तराखंड, उम्र 24 वर्ष से 12.5 ग्राम smack/heroin बरामद कर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।