उपायुक्त ने किया रक्तदान शिविर का शुभारम्भ, रक्तदान से नहीं होती कोई हानि, सभी करें रक्तदान: अनुपम कश्यप, 

Mata Ranuka
Navrtan jewellwrs
Republic day

उपायुक्त ने किया रक्तदान शिविर का शुभारम्भ,
रक्तदान से नहीं होती कोई हानि, सभी करें रक्तदान: अनुपम कश्यप, 
VR Media Himachal
शिमला। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया।
उपायुक्त ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो एक सरहानीय पहल है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति को रक्त की अत्यंत आवश्यकता रहती है और ऐसी स्थिति में ब्लड बैंक में रक्त का होना जरुरी है ताकि घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके।
उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ रक्तदान शिविर के माध्यम से यह भी सन्देश प्रेषित किया जा रहा है कि रक्तदान से व्यक्ति को किसी प्रकार की हानि नहीं होती इसलिए सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सभी से रक्तदान करने की अपील भी की ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment