सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने राजगढ़ में धरा चरस तस्कर,
VR Media Himachal
राजगढ़ सिरमौर। सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने रविवार को सुबह राजगढ़ क्षेत्र में 980 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने राजगढ़-हाब्बन सड़क मार्ग पर फॉरेस्ट कॉलोनी के समीप संदीप पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव दोल रावता, डा0 हाब्बन, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर के कब्जे से 980 ग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस ने थाना राजगढ़ में ND&PS अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।