406 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

406 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
VR Media Himachal
पांवटा साहिब। गुरुवार को पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रताप सिंह उम्र 34 साल पुत्र जालम सिंह गांव जासवी ड़ा0 कोटीबौंच उप तह0 रोहनाट तह0 शिलाई जिला सिरमौर हि0 प्र0 के कब्जे से कोलज रोड़ से नीचे खेड़ा मन्दिर के पास से 406 ग्राम चरस बरामद की। जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है व मामले में जांच जारी है।

 

 

Related posts

Leave a Comment