नाहन में सिरमौर SIU टीम की बड़ी कार्रवाई, 15.6 ग्राम चिट्टे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार,

Mata Ranuka
Navrtan jewellwrs
Republic day

नाहन में सिरमौर SIU टीम की बड़ी कार्रवाई,
15.6 ग्राम चिट्टे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार,
VR Media Himachal
नाहन। जिला सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने देर रात को कांशीवाला सब्जी मंडी के नजदीक एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

 

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जिस समय कांशीवाला के पास रात्रि गश्त पर थी तो इस दौरान पुलिस ने एक फोर्ड इको स्पोर्ट कार (HR 26CW-7714) को नियमित जांच के लिए रोका गया, जिसमें सवार तीन युवकों की तलाशी लेने पर उनसे 15.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान रमन (30), शुभम ठाकुर (31) व अभिलाष ठाकुर (38) के रूप में हुई है।
मामले में पुलिस थाना सदर नाहन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।

Related posts

Leave a Comment