


पहलगाम हमले में मारे गए 28 निर्दोष भारतीय,
हत्या के बाद आतंकवादियों ने उनके परिजनों को दी धमकी,
परिजनों ने मीडिया को सुनाई आप बीती,
VR Media Himachal
जी हां ऐसी ही घटना पिछले कल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सामने आई हैं, जब कुछ आतंकवादियों ने तीन लोगों को गोली मारने के बाद उनके परिजनों के माध्यम से मोदी सरकार को खुली चैतावनी दी।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर के शुभम द्विवेदी को गोली मारने के बाद उनकी पत्नी सान्या से कहा कि “जाकर मोदी सरकार को बताना कि उनके पति के साथ क्या किया है हमने” शुभम द्विवेदी को कलमा पढ़ने को कहा। नहीं पढ़ा तो हत्या की।
यही नहीं इसके बाद आतंकवादियों ने संतोष जगदाले की बेटी आशा वीरा के सामने संतोष की हत्या कर दी। उसे भी पहले कलमा पढ़ने को कहा फिर गोली मारी। आशा वीरा के मुताबिक आतंकियों ने कहा “तुम मोदी समर्थक हो” इसलिए इनकी हत्या की है।
वहीं कर्नाटक के मंजूनाथ की हत्या के बाद उनकी पत्नी से आतंकियों ने कहा कि “तुमको जिंदा छोड़ रहे हैं, ताकि जाकर तुम अपनी मोदी सरकार को बताओ”
आतंकियों ने मोदी सरकार का नाम लेकर सैलानियों की हत्या की है। जबकि सरकार के भरोसे ही लाखों टूरिस्ट कश्मीर जाने लगे थे। इस घटनाक्रम के बाद अब सुरक्षा और इंटेलिजेंस इनपुट भी सवालों के घेरे में है। इस घटना से जम्मू कश्मीर में टूरिज्म को भारी नुकसान होगा। सैलानी किस सुरक्षा और किसके भरोसे कश्मीर जाएंगे? अब यह सवाल भी खड़ा होने लगा है। जबकि अभी अमरनाथ यात्रा भी होनी है, और साथ ही ट्रेन और ब्रिज का उद्घाटन भी होना है।