


सिरमौर पुलिस ने 901 ग्राम चरस के साथ धरा तस्कर,
VR Media Himachal
जिला सिरमौर में नशा तस्करों की धर पकड़ तेज करते हुए सिरमौर पुलिस ने एक युवक को नशे की खैप के साथ गिरफ्तार किया है। बीते दिन सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक युवक आल्टो कार से चरस लेकर ददाहू से नाहन की तरफ आ रहा था। जमटा में पुलिस ने उसे नशे की खैप के साथ दबोच लिया। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से 901 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार एसआईयू टीम ने जमटा में एक आल्टो कार HP 16 -7734 को जांच के लिए रोका तो पूछने पर कार चालक ने अपना नाम रोहित (31) निवासी मंडी खड़ाना, डाकघर बनाह की सैर, तहसील पच्छाद बताया। कार की तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 901 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि आरोपी काफी समय से नशा तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त है।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 5 दिन का पुलिस रिमांड प्रदान किया गया है। वहीं पुलिस अब तस्करी नेटवर्क और अन्य संभावित सहयोगियों की जांच में जुटी है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जीरो टोलरेंस के तहत विशेष अभियान जारी है, जिसमें किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना सदर नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।