


पांवटा साहिब में 2.066 कि0ग्रा0 गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,
VR Media Himachal
पांवटा साहिब में बुधवार को सब डिवीजन पांवटा साहिब की डिटेक्शन सेल की टीम ने मतरालियों रामपूर घाट में दो व्यक्तियों को 2.066 कि0ग्रा0 गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपियों में सनी पुत्र विनोद कुमार, उम्र 32 वर्ष तथा रीतिक पुत्र काला शामिल हैं। उपरोक्त दोनों आरोपी बंगाला बस्ती कुन्जा मतरालियों त0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर (हि0प्र0) निवासी हैं, जो अपनी मोटरसाइकिल न. HP17H-4867 पर जा रहे थे। उनके कब्जे से 2.066 कि0ग्रा0 गांजा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस थाना पुरुवाला मे आरोपीयों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके, पुलिस हिरासत में रिमाण्ड पर लिया जाएग।