8 ग्राम स्मैक/हीरोइन व 480 नशीले कैप्सूलों के साथ आरोपी गिरफ्तार

8 ग्राम स्मैक/हीरोइन व 480 नशीले कैप्सूलों के साथ आरोपी गिरफ्तार
VR Media Himachal
नाहन। डिटेक्शन सेल पांवटा साहिब की टीम ने नशे पर शिकंजा कसते हुए एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को डिटेक्शन सेल की टीम पांवटा साहिब में मौजूद थी, कि इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि यूपी निवासी एक व्यक्ति नशीले पदार्थो के साथ पांवटा साहिब में घूम रहा है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी आदित्य पुत्र मदन निवासी कामों माजरा तहसील बेहट जिला सहारनपुर के कब्जे से बहराल में 480 नशीले कैप्सूल तथा 8 ग्राम स्मैक/हीरोइन बरामद किया हैं।

 

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के विरुद्ध ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है जिसे सोमवार को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत में रिमांड पर लिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment