व्यक्तिगत नहीं सामाजिक बुराई है नशा, सामूहिक प्रयास से लग सकता है अंकुश : प्रियंका वर्मा, एक जुटता से दूर की जा सकती है नशे की बुराई: एनएस नेगी, पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने छात्रों से किया नशे से दूर रहने का आह्वान,

व्यक्तिगत नहीं सामाजिक बुराई है नशा, सामूहिक प्रयास से लग सकता है अंकुश : प्रियंका वर्मा,
एक जुटता से दूर की जा सकती है नशे की बुराई: एनएस नेगी,
पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने छात्रों से किया नशे से दूर रहने का आह्वान,
VR Media Himachal
नाहन। नशा व्यक्तिगत और पारिवारिक बुराई नहीं, बल्कि एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई को सब के सहयोग से दूर किया जा सकता है।

यह बात जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित “से टू ड्रग्स” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने कही। प्रियंका वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार और कई विभागों द्वारा नशा निवारण जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि नशे की बुराई से बचा जा सके। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वह नशे से दूर रहकर खेल एवं अन्य गतिविधियों पर फोकस करें। प्रियंका वर्मा ने कहा कि नशे के सेवन से न केवल एक व्यक्ति बल्कि कई परिवार तबाह हो रहे हैं। उन्होंने छात्रों से आवाहन किया कि नशे जैसी बुराई से दूर रहे, ताकि वह देश का भविष्य संवार सकें। वही कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने कहा कि छात्रों को खेल गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि वह तंदुरुस्त रहें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस द्वारा आए दिन नशा तस्कर और नशे के सेवन करने वाले लोगों को पकड़ा जाता है। बावजूद इसके नशे की बुराई समाज में फैल रही है।

 

उन्होंने छात्रों से आवाहन किया कि वह नशे से दूर रहें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा बेचते हुए अथवा नशा करते हुए पाया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। जिला मुख्यालय में आयोजित “से नो टू ड्रग्स” कार्यक्रम में जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन के आसपास के 18 स्कूलों के करीब 480 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजित पेंटिंग कंपटीशन में अंकित प्रथम, शामबुई द्वितीय, जबकि स्नेहा तीसरे स्थान पर रही। वहीं भाषण प्रतियोगिता में आदित्य शर्मा पहले स्थान पर, शिवम दूसरे स्थान पर और परीक्षित चौहान तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम में डॉक्टर प्रदीप शर्मा, डॉक्टर काव्या सिन्हा और डॉक्टर संजीव अत्री ने बतौर जज अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर डाइट के प्रिंसिपल राजीव ठाकुर, रेलवे विकास निगम के निदेशक सुरेंद्र हिंदुस्तानी, मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर सुरभि सूद, रोटरी क्लब से डॉक्टर एस के सबलोक और डिप्टी डायरेक्टर रीता गुप्ता भी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment