हिमाचल प्रदेश में लोनिवि व जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश, सड़कें बहाल करने व पेयजल योजनाओं पर डटे रहने के दिए निर्देश,

हिमाचल प्रदेश में लोनिवि व जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द,
लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश,
सड़कें बहाल करने व पेयजल योजनाओं पर डटे रहने के दिए निर्देश,
VR Media Himachal
शिमला। हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा ने तबाही मचा दी है। प्रदेश के जिला मंडी, सिरमौर, कुल्लू व किन्रौर में भारी जानमाल की हानि हुई है। जिसके चलते सड़कें और पेयजल स्रोतों को दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इस दौरान विशेष परिस्थितियों में ही कर्मचारी अवकाश पर जा सकेंगे। वहीं 25 हजार कर्मचारियों को फील्ड में सड़कें बहाल करने के लिए लगाया गया है। लोक निर्माण विभाग ने दो दिन पहले चार वेली ब्रिज कुल्लू भेजे हैं। मंडी और कुल्लू में इन्हें 15 दिन के भीतर लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग के मेकेनिकल विंग को 13 नए बेली ब्रिज बनाने के आदेश जारी किए गए हैं।
प्रभावित चार जिलों में सड़कें बहाल करने को जेसीबी और डोजर लगाए गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने चारों जोन के चीफ इंजीनियरों को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा डिविजन और सब डिविजन स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने नए भवनों के निर्माण पर रोक लगा दी है। जब तक मौसम साफ नहीं हो जाता, किसी भी प्रकार की गतिविधियां नहीं होगी। इसके साथ ही घरों की छतों से निकलने वाला बारिश का पानी खुले में न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बादल फटने और मूसलाधार बारिश के चलते जानमाल की हानि हुई है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर फील्ड में तैनात हैं। हर घंटे अपडेट लिया जा रहा है। फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई है। जो कर्मचारी अवकाश पर थे, उन्हें भी वापस बुलाया गया है। चार दिन के भीतर सड़कें बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

Leave a Comment