राजगढ़ में 10.6 ग्राम चिट्टा व नकदी के साथ महिला सहित 2 गिरफ्तार,
VR Media Himachal
नाहन। जिला सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र में पुलिस की एसआईयू नाहन की टीम ने 10. 6 ग्राम चिट्टा व नकदी के साथ एक महिला सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ राजगढ़ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू नाहन की टीम रात्रि गश्त के दौरान राजगढ़ में तैनात थी। इसी बीच पुलिस को नशे की तस्करी की सुचना मिली। जिस पर टीम ने कार्यवाई करते हुए राजगढ़ के पास एक गाड़ी नंबर CH-01AZ 2096 आल्टो K10 कार को जब तलाशी के लिए रोका, तो इस दौरान पुलिस को हेंड ब्रेक पर रखा एक बैग बरामद हुआ। बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 6370 रूपए नकदी के साथ अन्य दस्तावेजों सहित एक कैरी बेग के अंदर टिफिन में एक पाऊच मिला, जिसमें 10.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। जिस पर पुलिस ने NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया है।
उधर, डीएसपी राजगढ़ वी.सी. नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी अजय कुमार आयु 35 वर्षीय पुत्र लायकराम निवासी करगानु व गुलशन आयु 29 पत्नी विनय वर्मा निवासी कोटली राजगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।
राजगढ़ में 10.6 ग्राम चिट्टा व नकदी के साथ महिला सहित 2 गिरफ्तार,
