


सिरमौर जिला के 18 स्कूलों से साइंस स्ट्रिम समाप्त, स्कूलों से हटे फिजिक्स-केमिस्ट्री-मैथ्स और बॉयोलॉजी के 50 पद
VR Media Himachal
शिमला। सरकार के शिक्षा प्रणाली को पटरी पर लाने के प्रयास लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में विभाग में युक्तिकरण की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश सरकार ने बिना बच्चों के चल रहे स्कूलों को मर्ज कर कम संख्या वाले स्कूल और कॉलेजों के युक्तिकरण की प्रक्रिया भी तेज कर दी है।
इसके तहत सिरमौर जिला के18 सीसे स्कूलों में अब साइंस स्ट्रिम नहीं रहेगा। विभाग ने बिना एनरोलमेंट के चल रहे इन विषयों को समाप्त कर दिया है। नए सत्र से यहां फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के 50 पद समाप्त हो जाएगे।
इसमें बकरास स्कूल में फिजिक्स, केमिस्ट्री व गणित, भनोग स्कूल में फिजिक्स व कैमिस्ट्री, बसाहा स्कूल में फिजिक्स, कैमिस्ट्री व गणित, भवाई में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, गणित व बॉयोलॉजी, बिरला में फिजिक्स, कैमिस्ट्री व गणित, देवठी मझगांव में फिजिक्स, कैमिस्ट्री व गणित, गागल शिकोर में फिजिक्स, कैमिस्ट्री व गणित, हरिपुरखोल में फिजिक्स, कैमिस्ट्री व गणित, जदोल टपरोली में फिजिक्स, कैमिस्ट्री व गणित की एक-एक पोस्ट को समाप्त कर दिया गया है। जयहर में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, जामना में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, कफोटा में फिजिक्स, कैमिस्ट्री व गणित, कलोह स्कूल में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, कोटीबोंच में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, गणित व बॉयोलॉजी, लुधियाना स्कूल में फिजिक्स, कैमिस्ट्री व गणित की पोस्टें समाप्त कर दी गई है। इसी प्रकार मानपुर देवड़ा में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, नैनीधार में फिजिक्स, कैमिस्ट्री व शरगांव में फिजिक्स, कैमिस्ट्री के दो पद समाप्त कर दिए गए है।
अब सरकार ने प्रदेश के ऐसे 66 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को निशाने पर लिया है जहां साइंस स्ट्रिम के सब्जेक्ट तो हैं लेकिन वहां एनरोलमेंट ही नहीं है। इन स्कूलों से यह सब्जेक्ट समाप्त कर स्टाफ को दूसरे स्कूलों में तैनाती दी जाएगी।
युक्तिकरण की इस प्रक्रिया में सिरमौर जिला के 18 स्कूल आए हैं। नए शिक्षण सत्र से यहां साइंस स्ट्रिम (मेडिकल-नॉन मेडिकल) समाप्त हो जाएगा। विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत के मुताबिक युक्तिकरण के दायरे में पहले चरण में आए 66 सीनियर सेकेंडरी स्कूल आए हैं इसके बाद डिग्री कॉलेजों के युक्तिकरण की योजना है।