देशभर में बजेंगे हवाई हमले वाले सायरन, केंद्र ने राज्यों को दिए मॉकड्रिल करने के निर्देश, VR Media Himachal नई दिल्ली। भारत-पाक तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाते हुए कई राज्यों को सिविल डिफेंस ड्रिल (नागरिक सुरक्षा अभ्यास) करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, एमएचए से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि राज्य सात मई को सुचारू तरीके से नागरिक सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन करेंगे। इस अभ्यास के दौरान एयर रेड वार्निंग…
Read MoreMonth: May 2025
उपायुक्त को किया स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित
उपायुक्त को किया स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित VR Media Himachal उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यम से पौड़िया पंचायत प्रधान तपेंद्र मोहन शर्मा ने शिष्टाचार भेंट की। प्रधान ने उपायुक्त को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने पंचायत में प्लास्टिक पंचवटी पार्क के निर्माण के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि पंचायत के लोगों ने पार्क बनाकर प्रदेश भर में अनोखी मिसाल की है। जिला भर में इसी तरह अन्य पंचायतों को प्लास्टिक एकत्रित करके पार्क बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
Read Moreऑपरेशन अभ्यास” 7 मई को होगा सायं चार बजे* *डीसी कार्यालय और संजौली क्षेत्र में होगी मॉक ड्रिल* *7:20 बजे से लेकर 7:30 तक ब्लैकआउट* *आम नागरिक इन नियमों का करें पालन*
ऑपरेशन अभ्यास” 7 मई को होगा सायं चार बजे* *डीसी कार्यालय और संजौली क्षेत्र में होगी मॉक ड्रिल* *7:20 बजे से लेकर 7:30 तक ब्लैकआउट* *आम नागरिक इन नियमों का करें पालन* VR Media Himachal शिमला शहर में मॉक ड्रिल “ऑपरेशन अभ्यास” 7 मई 2025 को सांय चार बजे आयोजित होगी । उपायुक्त कार्यालय परिसर और संजौली क्षेत्र के पार्किंग में ऑपरेशन अभ्यास किया जाएगा। वहीं शहर में शाम 7:20 बजे से लेकर 7:30 तक पूरे शहर शिमला में ब्लैकआउट किया जाएगा। जिला प्रशासन सुबह 10 बजे से ही मॉक…
Read More